Youtube एक ऐसा फेमस प्लेटफॉर्म जहां करोड़ों क्रिएटर्स द्वारा हर मिनट पर अलग-अलग तहर के कंटेंट अपलोड होते रहते हैं लेकिन यूट्यूब पर कई लोगों के चैनल (Freeze) हो जाते है और लोग परेशान होकर यूट्यूब छोड़ने कि सोच लेते हैं तो फ्रीज़ का सीधा मतलब होता है कि हमारा चैनल अचानक काम करना बंद कर देता है और लोगों पता नहीं होता कि (how to unfreeze youtube channel on phone) यूट्यूब चैनल को अनफ्रीज कैसे करें
यदि आप भी इस प्रॉब्लेम का सामना करना पड़ रहा है तो इस आर्टिकल में आपको बताऊंगी कि (how to unfreeze youtube channel on phone) हम अपने यूट्यूब चैनल को कैसे अनफ्रीज़ कैसे (Unfreeze) करे।
आखिर चैनल फ्रीज होता ही क्यों है
चैनल को Unfreeze करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर आपका फ्रीज होता ही क्यों है ताकि आपका चैनल कभी फ्रीज ही ना हो। और Unfreeze जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े। तो इसके कई कारण है जैसे:
1. यदि यूट्यूब पर आप वीडियो अपलोड करते हैं तो यूट्यूब अपने यूज़र से कुछ अपने नियमों और शर्तों का पालन करने की अपेक्षा करता है लेकिन यदि आप यूट्यूब के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो आपका चैनल फ़्रीज़ हो सकता है।
2. यूट्यूब चैनल के फ्रीज होने की वजहों मे से एक वजह ये भी है कि यदि आपके चैनल पर कोई सुरक्षा खतरा पाया जाता है तो भी आपका चैनल फ़्रीज़ हो सकता है
3. स्पैम गतिविधियां के चलते अगर आपके चैनल पर इसी कोई गतिविधि देखी जाती है तो भी चैनल फ्रीज हो जाता है।
4. चैनल के फ्रीज हो जाने में आपकी भी कुछ गलतियां भी शामिल होती है जैसे, चैनल पर मिक्स कंटेंट डालना, नियमित वीडियो अपलोड ना करना।
5. यदि आपका चैनल फ़्रीज़ तो यूट्यूब आपको खुद मेल करता है कि आपका चैनल क्यों फ्रीज किया गया है और इसे आप फिर से एक्टिवेट कैसे कर सकते हैं।
Read More- How To Earn Money From Home For Students
यूट्यूब चैनल को अनफ्रीज कैसे करें-
1. अपने यूट्यूब चैनल को अनफ्रीज करने के लिए आप YouTube Help Center पर अपनी समस्या बता कर अपील को जमा कर सकते है।
2. अपने चैनल पर ऐसी कोई वीडियो ना रखें जो यूट्यूब के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करती हो और अगर है तो उसे तुरंत हटा दें।
3. अपने चैनल पर नियमित वीडियो अपलोड करें और धैर्य रखें क्योंकि चैनल को freeze होने के बाद Unfreeze होने में थोड़ा समय लगता है।
निष्कर्ष-
YouTube चैनल का फ्रीज़ हो जाना यूट्यूब युजर्स के लिए एक बड़ी समस्या है लेकिन चैनल के Unfreeze होने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर चैनल फ्रीज होता ही क्यों है और यदि आप YouTube की गाइडलाइंस का ठीक तरीके से पालन करते है तो इस समस्या का सामना करना ही नहीं पड़ेगा। वैसे अगर आपको ये जानकारी अपने चैनल को unfreeze करने में काम आई हो, तो इसे दूसरों के साथ जरुर शेयर करें
FAQ-
1.यूट्यूब चैनल फ्रिज क्यों होता है?
2. मैं एक यूट्यूब वीडियो अनफ्रीज कैसे करूं?
3.मैं अपने यूट्यूब चैनल को अनफ्रीज कैसे करूं?
4.यूट्यूब व्यूज फ्रीज क्यों होते हैं?
5.यूट्यूब चैनल रिकवर कैसे करें?
6.यूट्यूब चैनल बंद हो गया तो क्या करें?