how to create facebook page

यदि आप अपने व्यवसाय या ब्रांड के लिए अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो फेसबुक पेज बना कर अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने का ये बेस्ट तरीका है। तो आइए जानते है 

how to create facebook page

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, प्रमोशन, यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, या किसी भी क्षेत्र में अपने कन्टेंट लोगों तक पहुंचना चाहते है तो इसमें फेसबुक आपकी बहुत मदद करेगा। तो आइए जानते है कि (how to create facebook page) हम अपना एक फेसबुक पेज कैसे बनाए।

how to create facebook page (फेसबुक पेज कैसे बनाए)- 

सबसे पहले अपना फेसबुक पेज बनाने के लिए फेसबुक में लॉगिन करें ।

अब App के ऊपर दाईं तरफ दिख रहे तीन लाइन (menu) में टैप करें। और पेज में जाकर क्रिएट पर क्लिक करें।

अब आपको जो नाम डालना चाहते हैं पेज पर वही नाम डालें और नेक्स्ट पर क्लीक करें।

इसके बाद आपको जिस कैटेगरी पर अपना पेज बनाना है वही कैटेगरी चुने और क्रिएट पर क्लिक करे।

उदाहरण

जैसे कि यदि आप बिजनेस के लिए पेज बनाना चाहते है तो Local Business चुने, ब्लॉग के लिए बनाना चाहते है तो Personal Blog और कम्युनिटी के लिए बनाना चाहते है तो आप Community कैटेगरी चुने।

इतना करने के बाद आप अपनी प्रोफ़ाइल फोटो, कवर फ़ोटो, बायो, एक्शन बटन, बायो को अपलोड करके अपने पेज पृष्ठ को कस्टमाइज़ करले।

अब आप अपने पेज से लोगों को जुड़ने के लिए मित्रों या और भी लोगों को आमंत्रित करें।

अब done क्लिक करें और आपका फेसबुक पेज पूरी तरह से बन कर तैयार है 

Read More- how to create youtube channel in mobile

एक फेसबुक पेज को बेहतरीन बनाने की टिप्स

अगर अपने फेसबुक पर पेज बनाना सिख लिया है (how to create facebook page) तो अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचने के लिए अपने फेसबुक पेज को बेहतरीन बनाना बहुत जरूरी है।

इसके लिए आप अपने फेसबुक पेज पर रेगुलर पोस्ट डालें और अपने पेज पर नियमित रूप से एक्टिव रहें।

अपने फेसबुक पेज पर लोगों को जुड़े रहें लोगों के कमेंट्स का जवाब दें और उनके बातें करें।

अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करने के लिए फेसबुक एड्स इस्तेमाल करें और अपने पेज को प्रमोट करें।

अपने कंटेंट को फेसबुक में आकर्षक फोटो, वीडियो अपलोड करें ताकि लोग उसे देखे आपसे जुड़े।

फेसबुक पेज के जरिए आप ऑडियंस से जल्दी कनेक्ट होने का एक बेहतरीन तरीका है जिसे आपको अपने फैशन के जरूर करना चाहिए।

निष्कर्ष -

फेसबुक पर पेज कैसे बनाए (how to create facebook page) इस आर्टिकल के जरिए अपने आसानी से सिख लिया होगा। एक फेसबुक पेज के जरिए आप अपने व्यवसाय या पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं जो लोगों से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका है और इन दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना पेज क्रिएट कर सकते है और अपनी जर्नी शुरू कर सकते है।

FAQ-

1. फेसबुक पर पेज बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
2. मैं फेसबुक में पेज कैसे बना सकता हूं?
3. फेसबुक पेज बनाने का क्या फायदा है?
4.अपने फेसबुक पेज से कमाई कैसे करें?
5. फेसबुक पेज को पब्लिक कैसे करें?
6. फेसबुक पेज से पैसे कब मिलते हैं?
7. फेसबुक पेज और फेसबुक अकाउंट में क्या अंतर है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!